Video
Rocketry: The Nambi Effect: माधवन ने क्यों कहा रियल हीरो भारत में हैं, जिनकी हम बात नहीं करते
Rocketry: भारत के एक स्टार हैं, नाम है आर. माधवन। तमिल और हिंदी फिल्मों में ज्यादा दिखते हैं, इसके अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में भी फिल्में की हैं। कुछ लोग उन्हें फिल्म “तनु वेड्स मनु” के, मनु नाम से जानते हैं तो कुछ लोग “थ्री इडियट्स” के फरहान कुरेशी के नाम से जानते हैं तो वहीँ कुछ उन्हें फिल्म “रहना है तेरे दिल में”, के माधव शास्त्री के नाम से भी जानते हैं।