
नमस्कार एक और नए वीडियो में आपका स्वागत है मैं आपके साथ । आज हम आपको इस वीडियो में एक ऐसे मुद्दे के ऊपर जानकारी देने जा रहे हैं जिसनें कल रात से ही राजनीति हलचल पैदा कर दी हैं । दरअसल वो मुद्दा हैं महिला आरक्षण बिल, जी हां, इस बिल नें कल से ही काफी सुर्खियां बटौरी है, तो आप सभी के मन में भी ये सावाल होगा कि आखिर ये बिल है क्या और इसके लागू होने से क्या फाएदा होगा । तो चलिए आपको इस बिल के बारे में पुरी जानकारी देते हैं ।