newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

X Subscription Plan : एलन मस्क का भारतीयों के लिए दिवाली गिफ्ट, बेहद सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ लॉन्च

वहीं सालाना वाले प्लान के लिए 2590 रुपए और प्रीमियम प्लस प्लान के लिए 1300 रुपए चुकाने होंगे । ये एक महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए आपको देने होंगे जबकि इसी प्लान का जो एनुअल सब्सक्रिप्शन है वो 13,600 रुपए में आएगा ।

एलन मस्क ट्विटर को लेकर अक्सर नए नए एलान करके यूजर्स को सरप्राइज़ देते रहते हैं । कई बार उनके ये सरप्राइज़ लोगों को रास नहीं आते और एक झटके की तरह उनके लिए ये साबित होते हैं । पहले तो मस्क ने ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए सब्स्क्रिप्शन को अनिवार्य कर दिया और फिर उसका नाम ही बदलकर एक्स कर दिया । लेकिन इस बार एलन मस्क ने भारतीयों को दिवाली का एक खास तोहफा दिया है । जी हां, एलन मस्क ने एक्स का सबसे सस्ता सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है । ऐसे में एक्स यूजर्स महज 244 रुपये में प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे । एलन मस्क इस बार दो नए सब्स्क्रिप्शन प्लान लेकर आए हैं । इनमें यूजर के लिए बेसिक और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है । एक्स पर बेसिक एक तरह का मंथली प्लान है । इसके लिए आपको महीने के 244 रुपए देने होंगे । वहीं सालाना वाले प्लान के लिए 2590 रुपए और प्रीमियम प्लस प्लान के लिए 1300 रुपए चुकाने होंगे । ये एक महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए आपको देने होंगे जबकि इसी प्लान का जो एनुअल सब्सक्रिप्शन है वो 13,600 रुपए में आएगा । ये दोनों ही प्लान एक्स के वेब वर्जन पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं । एक्स पर फिलहाल मौजूदा प्रीमियम प्लान 650 रुपए मंथली में आता है । इसके बेसिक प्लान में आपको ब्लू वेरिफिकेशन वाला टिकमार्क तो नहीं मिलेगा लेकिन रिप्लाई बूस्ट, एडिट ट्वीट के साथ ही 4000 कैरेक्टर के पोस्ट का ऑप्शन जरूर मिलेगा । इसके अलावा आप 20 मिनट लंबे वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे और एन्क्रिप्टेड मैसेज के साथ ही हाइड लाइट का फीचर भी इस प्लान के तहत मिलेगा । यह एक्स का एक ऐड फ्री प्लान है । इसमें मीडिया स्टूडियो और एनालिटिक्स का फीचर भी दिया जाएगा इसके अलावा ब्लू टिक मार्क भी मिलेगा । इसके साथ ही बेसिक प्लान वाले सारे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे । ये एक्स का सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान होगा।