Ashneer Grover In Roadies 19 : रोडिज 19 से TV पर वापस आएंगे अशनीर ग्रोवर, जज को देख फैन्स हुए हैरान.

इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि शार्क टैंक का जब दूसरा सीजन आया तब हर किसी ने इस सीजन में अशनीर ग्रोवर को काफी मिस किया था. अब अशनीर एक बार फिर से काफी सुर्खियों में है, उसका कारण उनका ‘रोडीज 19 के शो में एंट्री है.