newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asur 2 Review : अरशद वारसी पर भारी पड़े बरुन सोबती, रिव्यू देख सोशल मीडिया से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स..

असुर 2 से अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही है. आपको बता दें कि वेब सीरीज की दुनिया में हंगामा मचाने वाले क्राइम सीरीज असुर का दूसरा सीजन भी असरदार लग रहा है. 

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म जी हां तीन साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनली असुर के दूसरे सीजन को जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है. फ़िलहाल इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के दो एपिसोड जियो सिनेमा पर रिलीज किये गए हैं. इसके बाद रोजाना एक-एक एपिसोड रिलीज किये जाएंगे. असुर 2 से अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही है. आपको बता दें कि वेब सीरीज की दुनिया में हंगामा मचाने वाले क्राइम सीरीज असुर का दूसरा सीजन भी असरदार लग रहा है.