ऑनलाइन गेम्स में बीते सालों के दौरान तब क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले थे . जब चीनी गेमिंग एप PUBG को को भारत में लॉन्च किया गया था. इसके बाद से इस खेल को लेकर गजब की दीवानगी देशभर के युवाओं में देखी गई थी, लेकिन फिर सरकार ने इसको बीते साल बैन कर दिया. सरकार ने चीनी एप्स के साथ इसे भी बैन किया था. इसके बाद से युवाओं के बीच ये सवाल रहा था कि कब PUBG वापस आएगा .