देशभर में इस वक्त ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे की चर्चा है. तीन ट्रेनों के बीच हुए इस बेहद दर्दनाक हादसे में 280 से भी ज्यादा लोगों की दुखद मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी भी समीक्षा बैठक कर चुके हैं और खबर है कि वो भी हादसे वाली जगह पहुंचेंगे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे.