
अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने इसे मिशन 2024 का नाम दिया है. इसे नजर में रखते हुए केंद्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी जनता से जुड़ने के महा अभियान में जुट गई है. इस अभियान की शुरुआत आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में एक बड़ी जनसभा से करेंगे. इस जनसभा से पहले वो पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में मत्था टेकेंगे. बीजेपी के जनता से जुड़ने के इस महा अभियान के तहत एक महीने में 51 जनसभाएं होंगी.