आपको जैसे पता होगा इस समय में भारतीय क्रिकेट टीम में कोई भी चीफ सिलेक्टर नहीं है पहले चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर थे पर फरवरी महीने में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था | और फरवरी से लेकर अभी जून हो गया और अभी तक कोई चीफ सिलेक्टर नहीं हैं | अभी शिव सूंदर दास एक्टिंग चीफ सिलेक्टर का रोल निभा रहे हैं | पर अभी जो खबर सामने आ रही हैं इसमें बताया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही नए चीफ सिलेक्टर का चयन करेगी |