सनराइजर्स हैदराबाद और रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बीते गुरूवार को मुकाबला खेला गया . रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान में हरा दिया. और साथ इस सीजन में आसीबी ने अपने आप को प्लेऑफ के रेस में बनाए रखा. विराट कोहली किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है . इस बार की आइपीएल सीजन में विराद कोहली ने अपना आइपीएल करीयर का छठा शतक जड़ दिया है. विराट कोहली की बल्लेबाज़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है.