ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हार का मुंह का क्या दिखा दिया कि अपनी लाचारी, बेबसी और कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान भारत को क्रिकेट का ज्ञान देने लगा, जिसके बाद भारत की तरफ से मोर्चा संभालते हुए इरफान पठान ने पाकिस्तान की लंका लगा डाली. उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान को क्रिकेट का ककहरा भी सिखा दिया और इसके अलावा अपनी हद में रहने की हिदायत भी दे दी. दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया ने डब्लूटीसी मुकाबले में भारत को 209 रन के बड़े अंतर से हरा दिया .