Mika Singh Birthday : 46 साल के हुए मीका सिंह करोड़ों संपत्ति के है मालिक विवादों से घिरी है जिंदगी.

मीका सिंह ने “बस एक राजा”, “मौजा ही मौजा”, और “धन्नो” जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर मीका ने कई सोलो एल्बम जारी किए हैं और कई रियलिटी शो में भी दिखाई दिए हैं. उनके गाने “सावन में लग गई आग” को यूएस बेस्ड सिंगर पिंकी पारस ने रीमिक्स किया था .