
पाकिस्तान दुनियाभर में अपनी कंगाली का रोना रो चुका है लेकिन उसे कहीं से भी वैसी मदद नहीं मिल रही जिसकी उसे दरकार है. हुक्मरानों से लेकर आवास और हर सरकारी संस्थान तक आर्थिक बदहाली के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान की वो वायुसेना जो अपने खोखले जंगी विमानों से भारत को चुनौती देने दम भरती है वो भी इस वक्त भारी संकट का सामना कर रही है. उसे एक दशक में विमान के अपने पुराने बेड़े को रिटायर करना है.