PM Modi To WSJ : चीन को खरी-खरी, तटस्थता पर दो टूक..WSJ को दिए इंटरव्यू में PM मोदी की ‘बड़ी बात’

दौरा राजकीय है लिहाजा कई मायनों में बेहद खास है लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के नामी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को एक इंटरव्यू दिया है | इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहला पीएम हूं, जो आजाद भारत में पैदा हुआ और वैसी ही आजाद सोच रखता हूं।