Priya Prakash Varrier : ‘आंख मारने’ वाले सीन पर प्रिया प्रकाश और डायरेक्टर उमर लुलु के बीच छिड़ी जंग

अब एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों  में आ गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि गाने में आंख मारने का आइडिया उनका खुद का था, हालांकि ये बात फिल्म के डायरेक्टर को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को दवाई लेने की सलाह दी.