
उमेश पाल मर्डर के मामले में फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. शाइस्ता और आयशा नूरी की तलाश में मंगलवार को यूपी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम पिपरी के असरावल खुर्द और कला गांव में दबिश देने पहुंची. वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी आई कि शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी के बीच सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में भी सक्रिय किया गया है.