
उत्तराखंड को भी आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देहरादून से आनंद विहार तक ट्रायल पूरा हो गया था. आइये जानते है देहरादून से दिल्ली तक के सफर में कितना किराया आपको देना होगा और कितने वक्त में आप दोनों शहरों के बीच अपना सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से पूरा कर सकेंगे.