ऑस्कर विनिंग सिंगर और संगीतकार ए आर रहमान ने आजतक कई पॉपुलर हिट गाने दिए हैं जिससे उन्हें दुनियाभर में ख्याति प्राप्त हुई. उन्होंने ये गाने हिंदी में भी गाए और तमिल में भी. लेकिन जितनी लोकप्रियता उनके हिंदी गानों ने बटोरी उतनी शायद ही किसी और भाषा में गाकर उन्हें मिली हो. इसके बावजूद हिंदी के प्रति एआर रहमान का रवैया अच्छा नहीं रहा है.