
अक्षय कुमार बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है। प्रसिद्ध अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में अक्षय उनका किरदार निभाएंगे. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी थी . जसवंत सिंह का रोल निभा रहे अक्षय का लुक भी सामने आ चुका है. इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल है. आइए अब जान लेते है इस फिल्म का नाम कैप्सूल क्यों रखा गया. जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर थे. पश्र्चिम बंगाल में एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था. उस कोयला कदान मे उस वक्त 220 लोग काम कर रहे थे .