कनाडा लंबे अरसे से खालिस्तानी गतिविधियों का केंद्र रहा है. भारत से बाहर रहते हुए खालिस्तानी साजिश रचने और भारत के खिलाफ झूठा दुष्प्रचार करने वाले खालिस्तानी एलिमेंट्स के लिए कनाडा एक मुफीद जगह है. भारत सरकार ने कनाडा से कई बार खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है लेकिन कनाडा ने कभी कोई कदम तो उठाया ही नहीं बल्कि कनाडा की सरकार खालिस्तानियों की हमदर्द बनी बैठी है.