Who is Mary Millben : मैरी मिलबेन ने मोदी के सामने गाया राष्ट्रगान फिर छुए पैर, जीता भारतीयों का दिल

नामचीन गायिका और एक्टर मेरी ज्यूरी मिलबेन ने मोदी के मंच पर पहुंचने के साथ भारत का राष्ट्रगान जन-गण मन गाना शुरू किया। मिलबेन के साथ खुद पीएम मोदी और रोनाल्ड रीगन सेंटर में मौजूद प्रवासी भारतीयों की भीड़ ने भी जन-गण-मन गाना शुरू किया।