newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Tomio Mizokami : कौन हैं जापान के तोमियो मिजोकामी, जिनसे पीएम मोदी ने हिंदी में की बातचीत

तोमियो मिजोकामी को भारत ने पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि तोमियो मिजोकामी ने भारत के लिए क्या किया है और किस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे जापान के दौरे में ये अहम मुलाकात की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. वो हिरोशिमा शहर में जी-7 देशों और क्वॉड की बैठक में हिस्सा लेंगे. इन अहम बैठकों के अलावा पीएम मोदी विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों और खास लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज सुबह जापान में नामचीन तोमियो मिजोकामी से भी मुलाकात की. तोमियो मिजोकामी को भारत ने पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि तोमियो मिजोकामी ने भारत के लिए क्या किया है और किस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे जापान के दौरे में ये अहम मुलाकात की.