newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malawi’s Vice President Dies In plane Crash : मलावी के उपराष्‍ट्रपत‍ि साउलोस चिलिमा समेत 10 लोगों की प्लेन हादसे में मौत

Malawi’s Vice President Dies In plane Crash : राष्ट्रपति भवन की ओर से बताया गया कि लापता विमान का मलबा मिल गया है। विमान में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा है। उपराष्ट्रपति चिलिमा का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो पूर्व मंत्री राल्फ कसांबरा की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कसांबरा की चार दिन पहले मौत हो गई थी।

नई दिल्ली। पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्‍ट्रपत‍ि साउलोस चिलिमा समेत 10 लोगों की प्लेन हादसे में मौत हो गई। एक दिन पहले सोमवार को उपराष्‍ट्रपत‍ि के विमान से अचानक संपर्क टूट गया था और उसकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि विमान का मलबा मिल गया है और कोई भी जिंदा नहीं बचा है।

विमान के कल लापता होने के बाद से ही मलावी की सैन्य और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं। विमान को खोजने के लिए मलावी सेना के सैनिक रात भर और सुबह चिकनगावा जंगल में खोज करते रहे. सुबह मलावी रक्षा बल को उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा मिल गया। सैन्य रक्षा के कमांडर की ओर से जानकारी दी गई क‍ि खोज और बचाव अभ‍ियान पूरा हो गया है। विमान पूरी तरह नष्ट हो चुका। इस हादसे की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। वहीं मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने कहा, हमें बहुत ही दु:ख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि उपराष्‍ट्रपत‍ि साउलोस चिलिमा अब हमारे बीच नहीं रहे। राष्ट्रपति चकवेरा ने उपराष्ट्रपति चिलिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने उन्हें एक अच्छा इंसान, समर्पित पिता और शानदार उपराष्ट्रपति बताया।

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चिलिमा का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो पूर्व मंत्री राल्फ कसांबरा की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कसांबरा की चार दिन पहले मौत हो गई थी। चिलिमा 2014 से मलावी के उपराष्ट्रपति थे। 2020 में मलावी में हुए चुनाव में उपराष्ट्रपति चिलिमा और राष्ट्रपति चकवेरा की पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर भी हादसे का शिकार हो गया था जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का भी निधन हो गया था।