newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Attcks Gaza: इजरायल ने फिर गाजा पर बरसाए बम, 200 लोगों की जान गई, हमास बोला- बंधकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है

Israel Attcks Gaza: बीते दिनों ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ था। जिसके बाद हमास ने कई बंधकों को जिंदा और कुछ के शव वापस किए थे। इजरायल ने भी जेलों में बंद तमाम फिलिस्तीनियों को छोड़ा था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू लगातार कह रहे थे कि बाकी बंधकों को अगर हमास ने रिहा न किया, तो उसे नरक का नजारा दिखाया जाएगा। अब इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर हमला बोला है।

गाजा। हमास के साथ युद्ध विराम के बाद इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर जबरदस्त बमबारी की है। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा के बुरेजी इलाके में शरणार्थी कैंपों पर बमबारी की। इजरायल की बमबारी से बचने के लिए लोगों ने एक स्कूल में शरण ली। बताया जा रहा है कि इजरायल के लड़ाकू विमानों ने इस स्कूल पर भी बम गिराए। गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के भीषण हमले में 200 लोगों की जान गई है। दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। वहीं, हमास ने कहा है कि इजरायल के गाजा पर ताजा हमले के बाद बंधकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। हमास के कब्जे में अब भी 24 बंधक हैं। जबकि, 35 अन्य मारे गए हैं।

बीते दिनों ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ था। जिसके बाद हमास ने कई बंधकों को जिंदा और कुछ के शव वापस किए थे। इजरायल ने भी जेलों में बंद तमाम फिलिस्तीनियों को छोड़ा था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू लगातार कह रहे थे कि बाकी बंधकों को अगर हमास ने रिहा न किया, तो उसे नरक का नजारा दिखाया जाएगा। वहीं, हमास की मांग थी कि इजरायल से दूसरे दौर का युद्ध विराम होना चाहिए। अब इजरायल के गाजा पर ताजा हमले के बाद हमास के साथ उसकी तनातनी और बढ़ने के पूरे आसार हैं।

hamas

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के दक्षिणी इलाकों पर आतंकी हमले किए थे। इन हमलों के दौरान हमास ने 4000 से ज्यादा लोगों की हत्या की थी। इसके अलावा 250 के करीब बंधक भी बनाकर गाजा ले जाया गया था। उसके बाद से इजरायल ने गाजा पर जमकर बमबारी की थी। इजरायल की बमबारी में 46000 लोगों के मारे जाने का दावा फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया था। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू पहले ही हमास को पूरी तरह खत्म करने की कसम खा चुके हैं। युद्ध के दौरान इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में बम विस्फोट कर हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनिया की जान ली थी। वहीं, गाजा में उसकी सेना ने हमास के एक और बड़े नेता याह्या सिनवार को भी मार गिराया था।