newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इजरायल में आये 23 नए मामले, 16 हजार 757 हुई संक्रमितों की संख्या

इजरायल में कोरोनावायरस महामारी के 23 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 757 हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है।

येरूशलम। इजरायल में कोरोनावायरस महामारी के 23 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 757 हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से कहा, “देश में 18 मई को कोविड-19 संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए थे, उसके बाद से अब सामने आए यह नए 23 मामले दैनिक आंकड़ों में दूसरी सर्वाधिक संख्या हैं।”

Patna AIIMS Corona
अधिकारियो ने कहा, “हालांकि, महामारी के चलते कोई नई मौत नहीं हुई है और मौत का आंकड़ा 281 ही है। वहीं, गंभीर मरीजों की संख्या भी 41 से घटकर 37 हो गई है।” सिन्हुआ ने अधिकारियों के मंगलवार के बयान के हवाले से आगे कहा, “कुल संक्रमित मरीजों में से 117 वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं।”

New Zealand Corona

उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 150 नए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 457 हो गया है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है। वर्तमान में अब केवल 2,019 लोग महामारी से ग्रस्त हैं।