नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस जंग की जद में आकर अब तक हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं, तो कई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया है कि फिलिस्तीन को भारी कीमत चुकानी होगी। उधर, अमेरिका सहित अन्य कई देश इजराइल का समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं। इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो गुटों में बांटकर रख दिया। एक ऐसा गुट है, जो कि इजराइल का समर्थन कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा गुट है, जो कि फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है। ऐसे में इस पूरे मुद्दे ने वैश्विक समुदाय में तनाव बढ़ा दिया है। वहीं, इस बीच दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, खबर है कि हमास के खिलाफ जंग के मैदान में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत हो गई। ये तीनों वैसे तो भारतीय मूल की थीं, लेकिन इन्हें कई वर्षों पहले इजराइल की नागरिकता मिल चुकी थी, क्योंकि इनके माता-पिता इजराइल में जाकर बस गए थे। इतना ही नहीं, इन तीनों ने यहूदी धर्म भी स्वीकार कर लिया था। एक आंकड़े के मुताबिक, इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय मूल के यहूदी रहते हैं, जिन्हें वहां बने यहूदी भी कहा जाता है। जिसका मतलब हुआ कि वो मूल रूप से किसी और धर्म से हैं, लेकिन अब उन्होंने यहूदी धर्म स्वीकार कर लिया है। बताया जाता है कि केरल, मणिपुर और मिजोरम के अधिकांश लोग आज की तारीख में इजराइल में यहूदी धर्म अपना चुके हैं।
Amid Israel-Hamas war, many brave lost their lives defending their homeland. One such brave soldier was Captain Or Moses. CNN-News18’s @abhishekjha157 speaks exclusively to her family. Listen in #Israel #Gaza #IsraelGazaConflict #Hamas pic.twitter.com/LCWemhTUiy
— News18 (@CNNnews18) October 13, 2023
ध्यान दें, इजराइल में एक नियम है, जिसके मुताबिक वहां के हर नागरिक को कम से कम तीन सालों तक सेना में अपनी सेवा देनी होती है। ऐसा नहीं करने पर उस नागरिक को उस देश से मिलने वाली सभी सुविधाओं से महरूम कर दिया जाता है। आमतौर पर इजराइल अपने सैनिकों को इस बहाने आत्मरक्षा के लिए भी तैयार करता है, क्योंकि यह देश चौतरफा मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है। ऐसे में यह सामरिक मोर्चे पर भी बेहद ही संवेदनशील स्थिति में है।
In blessed memory of our brother;
Indian-origin IDF soldier Barak Degorker died defending #Israel.#IsraelUnderFire pic.twitter.com/z0HHC4pfp9— Indians for Israel 🇮🇳🇮🇱 (@Indians4Israel) August 2, 2014
बता दें कि बीते दिनों फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर जमीन, समुद्र और जल मार्ग से चार हजार से भी अधिक रॉकेट दागे थे, जिसकी जद में आकर अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं, तो वहीं कई गगनचुंबी इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इजराइल में तबाही का मंजर है। इजराइल में बदहाली का आलम कुछ ऐसा है कि चौतरफा लोग जिंदगी की कामना कर रहे हैं। बहरहाल, अब आागमी दिनों में युद्ध के मोर्चे पर स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।