newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Plan To End Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में जारी जंग रुकवाने का डोनाल्ड ट्रंप का गजब प्लान आया सामने, पर क्या मानेंगे पुतिन और जेलिंस्की?

Donald Trump Plan To End Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि पद संभालने के एक दिन में ही वो रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रुकवा देंगे। अब ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जनवरी 2025 से अमेरिका का राष्ट्रपति पद दोबारा संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का प्लान आखिर क्या है।

लंदन। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि पद संभालने के एक दिन में ही वो रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रुकवा देंगे। अब ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जनवरी 2025 से अमेरिका का राष्ट्रपति पद दोबारा संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का प्लान आखिर क्या है। अखबार के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप का प्लान ये है कि रूस और यूक्रेन के सैनिक वहीं पर रुक जाएं, जहां वो अभी मौजूद हैं। साथ ही युद्ध रुकवाने के लिए यूक्रेन और रूस की पूरी सीमा पर 800 मील चौड़ा बफर जोन बनाने की भी ट्रंप की योजना है। इस बफर जोन की निगरानी और गश्त का जिम्मा ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के सैनिक संभालेंगे। इस प्लान के बारे में अखबार ने जो बताया है वो गजब लग रहा है।

putin zelinsky

द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक रूस के साथ जंग रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की योजना ये भी है कि यूक्रेन को अगले 20 साल तक नाटो की सदस्यता न दी जाए। इन सब बातों को यूक्रेन मान लेता है, तो अमेरिका उसे रूस से अपना बचाव करने के लिए जरूरी हथियार और ट्रेनिंग भी देगा। डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन संबंधी योजना में ये भी है कि अमेरिका इस जंग में प्रत्यक्ष तौर पर अपनी सेना को नहीं उतारेगा। साथ ही यूक्रेन को अमेरिका से फंड रोकने का भी डोनाल्ड ट्रंप का इरादा है। डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जब वो 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे, उस वक्त कोई भी युद्ध नहीं हुआ।

russia ukraine war

रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। ये जंग तभी से जारी है। अमेरिका और यूरोपीय देश हथियार और फंड देकर यूक्रेन की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं, रूस के हमले में यूक्रेन के कई इलाके तबाह हुए हैं। यूक्रेन का जाप्रोजिया स्थित परमाणु संयंत्र के भी खतरे में पड़ने की आशंका बनी हुई है। रूस ने इसी आधार पर यूक्रेन पर हमला किया कि वो उसे नाटो का हिस्सा नहीं बनने देगा। अब देखना ये है कि द टेलीग्राफ के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने जंग रोकने के लिए जो योजना बनाई है वही लागू होती है या नहीं और व्लादिमिर पुतिन व वोलोदिमिर जेलिंस्की क्या इस योजना को मानने पर राजी होंगे।