newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

9/11 Like Attack In Kazan, Russia : रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, तीन इमारतों पर ड्रोन के जरिए किया गया अटैक

9/11 Like Attack In Kazan, Russia : रूस इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार मान रहा है। हमले के बाद इमारतों को खाली करा दिया गया है। स्कूलों और सरकारी ऑफिसों को भी बंद कर दिया गया है। कजान के हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 8 ड्रोन के जरिए 6 इमारतों को निशाना बनाया गया था जिसमें से 3 इमारतों में ही विस्फोट हुआ।

नई दिल्ली। रूस के कजान में अमेरिका में हुए 9/11 जैसा हमला हुआ है। शहर की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन के जरिए अटैक किया गया है। इसके चलते बिल्डिंगों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन रिहायसी इमारतों में बहुत से लोग रहते हैं। हालांकि हमले की वजह से कितने लोग घायल हुए हैं  या किसी की जान गई है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रूस ने एक ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया है। इस हमले के लिए रूस यूक्रेन को जिम्मेदार मान रहा है।

इस हमले के बाद इमारतों को खाली करा दिया गया है। स्कूलों और सरकारी ऑफिसों को भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल कजान के हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। कजान में हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी। कजान रूस का आठवां सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। रूस के अनुसार लगभग 8 ड्रोन के जरिए 6 इमारतों को निशाना बनाया गया था जिसमें से 3 इमारतों में ही विस्फोट हुआ।

रूस की सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से अगले दो दिनों के लिए राज्य में होने वाले सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में यूक्रेन के द्वारा किए गए बम विस्फोट में रूस के न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल डिफेंस फोर्स (एनबीसी) के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत हो गई है। इस बम विस्फोट में जनरल इगोर के एक सहयोगी की भी जान चली गई थी। मास्को पुलिस और जांचकर्ताओं ने इस घटना को सुनियोजित हत्या करार दिया था जिसके बाद यूक्रेन की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी।