newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maldives Fire: मालदीव में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग में आग लगने से 9 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जताया शोक

Maldives Fire: हालांकि, आग किस वजह से लगी है। अभी तक यह जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जैसे ही कोई खामी प्रकाश में आती है, तो उसे दुरूस्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। वहीं, भारतीय उच्चायोग ने आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

नई दिल्ली। मालदीव की राजधानी माले में दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय कामगारों के घरों में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बांग्लादेशी भी शामिल है। दमकलकर्मियों के मुताबिक, आग काफी भयावह थी। आग पर काबू पाने में घंटों समय लग गया। हालांकि , राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है।


हालांकि, आग किस वजह से लगी है। अभी तक यह जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जैसे ही कोई खामी प्रकाश में आती है, तो उसे दुरूस्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। वहीं, भारतीय उच्चायोग ने आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। उच्चायोग ने कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की जांच हो, ताकि यह पता चल सकें कि आखिर किस खामी की वजह से यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगी है, वहां मरम्मत का कार्य चल रहा था। ऐसे स्थिति में माना जा रहा है कि लावरवाही बरती गई है, जिसकी कीमत लोगों को जान गंवाकर चुकानी पड़ी है। वहीं, भारतीय दूतावास ने कहा कि हम मामले के संदर्भ में मालदीव सरकार से संपर्क में हैं।