newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Texas Allen Shooting: अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एलन में मॉल में जमकर फायरिंग से 9 लोगों की मौत, हमलावर को पुलिस ने किया ढेर

एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई फायरिंग की घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में संदिग्ध हमलावर पार्किंग में कार से उतरते भी दिख रहा है। डलास के उत्तर में स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में इस तरह की ये पहली घटना है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

एलन (टेक्सास)। अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग से खून की नदियां बही हैं। मामला टेक्सास प्रांत के एलन का है। यहां शनिवार को एक बंदूकधारी ने एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में घुसकर फायरिंग की। गोली लगने से 9 लोग यहां मारे गए और 7 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। फायरिंग से घायल लोगों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। फायरिंग की घटना के बाद एलन मॉल पहुंची पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। अभी पुलिस मौके पर तैनात है और मामले की जांच कर रही है।

एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई फायरिंग की घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में संदिग्ध हमलावर पार्किंग में कार से उतरते भी दिख रहा है। डलास के उत्तर में स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में इस तरह की ये पहली घटना है। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एलन में हुई फायरिंग की घटना के चश्मदीद से बात की। चश्मदीद यहां मॉल में जोन्स चैंप्स स्पोर्ट्स आउटलेट पर ड्यूटी करने पहुंचा था। वो कार से उतरने ही वाला था कि 20 से ज्यादा बार फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वो कार में ही बैठा रहा।

चश्मदीद ने अखबार को बताया कि उसने मॉल से लोगों को बाहर भागते देखा। एक व्यक्ति उसकी कार के पास आया और जल्दी भागने को कहा। उस व्यक्ति को बिठाकर वो मौके से बच निकला। इस बीच, एलन के पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से घटनास्थल की तरफ न जाने की अपील की है। पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने घटना के बारे में शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर अकेले ही था। उसने मॉल में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने बाद में उसे ढेर किया और अपनी सुरक्षा में लोगों को बाहर निकाला।