एलन (टेक्सास)। अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग से खून की नदियां बही हैं। मामला टेक्सास प्रांत के एलन का है। यहां शनिवार को एक बंदूकधारी ने एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में घुसकर फायरिंग की। गोली लगने से 9 लोग यहां मारे गए और 7 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। फायरिंग से घायल लोगों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। फायरिंग की घटना के बाद एलन मॉल पहुंची पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। अभी पुलिस मौके पर तैनात है और मामले की जांच कर रही है।
? Dash cam video of the shooter in Allen Texas getting out of his car & firing. pic.twitter.com/EBXYWlc6ei
— JFK68Media (@Jfk68Media) May 7, 2023
एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई फायरिंग की घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में संदिग्ध हमलावर पार्किंग में कार से उतरते भी दिख रहा है। डलास के उत्तर में स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में इस तरह की ये पहली घटना है। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एलन में हुई फायरिंग की घटना के चश्मदीद से बात की। चश्मदीद यहां मॉल में जोन्स चैंप्स स्पोर्ट्स आउटलेट पर ड्यूटी करने पहुंचा था। वो कार से उतरने ही वाला था कि 20 से ज्यादा बार फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वो कार में ही बैठा रहा।
— Allen Police Department (@Allen_Police) May 7, 2023
चश्मदीद ने अखबार को बताया कि उसने मॉल से लोगों को बाहर भागते देखा। एक व्यक्ति उसकी कार के पास आया और जल्दी भागने को कहा। उस व्यक्ति को बिठाकर वो मौके से बच निकला। इस बीच, एलन के पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से घटनास्थल की तरफ न जाने की अपील की है। पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने घटना के बारे में शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर अकेले ही था। उसने मॉल में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने बाद में उसे ढेर किया और अपनी सुरक्षा में लोगों को बाहर निकाला।