newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच प्रलयकारी युद्ध, 100 से अधिक की मौत, 400 से अधिक घायल

Israel-Hezbollah War: यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के ठीक अगले दिन इजरायल ने बड़ी हवाई स्ट्राइक की। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने येरुशलम पर रविवार और सोमवार को भीषण हमला किया। इस हमले से उत्तरी और दक्षिणी इजरायल हिल गया। धमाकों के बाद लगी आग ने कई इमारतों को पूरी तरह से राख में बदल दिया।

नई दिल्ली। मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव और भय के बीच इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया है। इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह पर किए गए तीव्र हमले में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के ठीक अगले दिन इजरायल ने बड़ी हवाई स्ट्राइक की। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने येरुशलम पर रविवार और सोमवार को भीषण हमला किया। इस हमले से उत्तरी और दक्षिणी इजरायल हिल गया। धमाकों के बाद लगी आग ने कई इमारतों को पूरी तरह से राख में बदल दिया।


इजरायल का बड़ा जवाबी हमला

हिजबुल्लाह के हमलों के बाद इजरायल की सेना ने जवाबी कार्रवाई में लेबनान के नागरिकों से उन इमारतों को खाली करने की अपील की है जहां हिजबुल्लाह ने हथियार जमा किए हुए हैं। इजरायली सेना ने ‘‘व्यापक हमले’’ की शुरुआत करते हुए आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जमीनी हमले की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन हिजबुल्लाह की इजरायल पर हमले करने की क्षमता को कमजोर करने के लिए हवाई हमलों को और तेज किया जाएगा।

बदले की आग में हिजबुल्लाह का पलटवार

हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। यह हमला इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर और उसके कई लड़ाकों को मार गिराए जाने के बाद बदले की कार्रवाई के रूप में किया गया।


मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच इस संघर्ष ने मध्य-पूर्व के अन्य देशों में भी हड़कंप मचा दिया है। इजरायल पहले से ही गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, जबकि हिजबुल्लाह ने हमास और फिलस्तीनियों के समर्थन में अपनी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है।