
नई दिल्ली। मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव और भय के बीच इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया है। इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह पर किए गए तीव्र हमले में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के ठीक अगले दिन इजरायल ने बड़ी हवाई स्ट्राइक की। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने येरुशलम पर रविवार और सोमवार को भीषण हमला किया। इस हमले से उत्तरी और दक्षिणी इजरायल हिल गया। धमाकों के बाद लगी आग ने कई इमारतों को पूरी तरह से राख में बदल दिया।
Israeli jets strike southern Lebanon near border with Israel
Plumes of smoke rose over hills on the border between #Israel and #Lebanon after a wave of Israeli airstrikes against what the army said were #Hezbollah targets.
Israel warned citizens to evacuate areas where it… pic.twitter.com/jrya7a2yxU
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 23, 2024
इजरायल का बड़ा जवाबी हमला
हिजबुल्लाह के हमलों के बाद इजरायल की सेना ने जवाबी कार्रवाई में लेबनान के नागरिकों से उन इमारतों को खाली करने की अपील की है जहां हिजबुल्लाह ने हथियार जमा किए हुए हैं। इजरायली सेना ने ‘‘व्यापक हमले’’ की शुरुआत करते हुए आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जमीनी हमले की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन हिजबुल्लाह की इजरायल पर हमले करने की क्षमता को कमजोर करने के लिए हवाई हमलों को और तेज किया जाएगा।
बदले की आग में हिजबुल्लाह का पलटवार
हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। यह हमला इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर और उसके कई लड़ाकों को मार गिराए जाने के बाद बदले की कार्रवाई के रूप में किया गया।
🇮🇱🇱🇧❗This morning the Israeli Air Force launched its largest air strike on Lebanon since 2006, the entire country is on fire
The IDF said it was striking targets belonging to the Hezbollah group and called on Lebanese to “leave areas where weapons depots are located.”#Israel… pic.twitter.com/oNutEsgErF
— Intel Slava (@Intel_Slava) September 23, 2024
मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच इस संघर्ष ने मध्य-पूर्व के अन्य देशों में भी हड़कंप मचा दिया है। इजरायल पहले से ही गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, जबकि हिजबुल्लाह ने हमास और फिलस्तीनियों के समर्थन में अपनी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है।