newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Attack On French Company Total Energies: पहले बेंजामिन नेतनयाहू ने इमैनुअल मैक्रों को सुनाई खरी-खोटी, अब लेबनान में फ्रांस की कंपनी के स्टेशन पर इजरायल की सेना ने कर दी बमबारी!

Israel Attack On French Company Total Energies: फ्रांस की टोटल एनर्जीस के स्टेशन पर इजरायल की बमबारी से पहले बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कहा था कि दुनिया को कट्टरपंथियों से बचाने के लिए इजरायल की जंग जारी रहेगी। नेतनयाहू ने कहा था कि मैक्रों को शर्म आनी चाहिए।

बेरुत/यरुशलम। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इजरायल पर हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने की वकालत की थी। जिस पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने उनको खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि मैक्रों को शर्म आनी चाहिए और फ्रांस की मदद के बिना भी इजरायल जंग जीतेगा। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बैकफुट पर आते हुए बयान दिया कि उनका देश इजरायल के साथ खड़ा है। इस बीच, इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरुत में फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जीस के स्टेशन पर भीषण बमबारी कर दी। टोटल एनर्जीस का दक्षिणी बेरुत में स्थित ये स्टेशन इजरायल की बमबारी के बाद आग की लपटों में घिर गया।

फ्रांस की टोटल एनर्जीस के स्टेशन पर इजरायल की बमबारी से पहले बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कहा था कि दुनिया को कट्टरपंथियों से बचाने के लिए इजरायल की जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा था कि इजरायल इस वक्त 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। नेतनयाहू ने कहा था कि युद्ध खत्म होने के बाद भी मैक्रों और इजरायल पर हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने की वकालत कर रहे पश्चिमी देशों के नेताओं की शर्मिंदगी जारी रहेगी। नेतनयाहू ने ये भी साफ तौर पर कह दिया था कि इजरायल सभ्यताओं की रक्षा कर रहा है। वो उन लोगों से लड़ रहा है, जो सभी पर कट्टरता का अंधकार युग थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए युद्ध जीतने तक लड़ता रहेगा।

इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में सैन्य कार्रवाई कर रहा है। ईरान के साथ इजरायल की जंग के आसार भी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जीस के स्टेशन पर हमला करने के अलावा इजरायल ने बेरुत में एक मस्जिद को भी निशाना बनाया है। लेबनान की मीडिया के मुताबिक मस्जिद पर हमले में 18 लोगों की जान गई है। इससे पहले इजरायल की सेना ने शनिवार को दावा किया था कि लेबनान में सैन्य कार्रवाई में हिजबुल्लाह के 600 लड़ाकों की मौत हुई है। इनमें 15 टॉप कमांडर भी शामिल हैं। जानकारी ये भी आई थी कि हिजबुल्लाह के नए प्रमुख हाशिम सफीदीन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। माना जा रहा है कि सफीदीन भी इजरायल के हमले में मारा जा चुका है।