newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack On Temples: ब्रिटेन के बाद अब ट्रिनिडाड के भी दो मंदिरों में तोड़फोड़, कट्टरपंथियों ने दी ये चेतावनी

ब्रिटेन के बाद अब कैरिबियाई देश ट्रिनिडाड और टोबागो में हिंदू मंदिरों पर हमले की दो घटनाएं हुई हैं। एक मंदिर कूवा और दूसरा पेनल में है। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को कूवा के कार्ली बे में काली मां के मंदिर पर अज्ञात लोगों ने देर रात धावा बोला। उन्होंने मूर्ति को तोड़ दिया और उसपर जैतून का तेल डाला। पेनल में गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की गई। वहां से दो महंगे स्पीकर भी हमलावर उठाकर साथ ले गया है।

कूवा। ब्रिटेन के बाद अब कैरिबियाई देश ट्रिनिडाड और टोबागो में हिंदू मंदिरों पर हमले की दो घटनाएं हुई हैं। एक मंदिर कूवा और दूसरा पेनल में है। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को कूवा के कार्ली बे में काली मां के मंदिर पर अज्ञात लोगों ने देर रात धावा बोला। उन्होंने मूर्ति को तोड़ दिया और उसपर जैतून का तेल डाला। मंदिर की दीवार पर ये लोग बाइबल की कुछ पंक्तियां भी लिख गए। ये गैर ईसाइयों को धमकी देने वाला था। एक्सोडस से लिखी गई इन पंक्तियों में है कि मेरे अलावा तुम्हारे लिए कोई और देवता नहीं है। इन पंक्तियों से लगता है कि ईसाई अतिवादियों ने मंदिर पर हमला किया। इससे पहले 22 सितंबर को पेनल में गणेश मंदिर पर भी हमला कर तोड़फोड़ की गई थी।

trinidad temple attack 2

काली मां मंदिर के पुजारी सत्यानंद महाराज के मुताबिक नवरात्रि की पूजा-पाठ के बाद सभी लोग घर चले गए थे। सुबह आए, तो मंदिर में तोड़फोड़ का पता चला। बाहरी दीवार पर बाइबल की पंक्ति लिखी थी। कूवा पुलिस को हिंदू समुदाय ने शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट की कोई प्रति या रसीद नहीं दी। सत्यानंद महाराज ने कहा कि ट्रिनिडाड और टोबागो में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यहां धार्मिक आजादी है। लगता है कि कुछ लोग यहां सांप्रदायिक शांति और सद्भाव कायम नहीं रहने देना चाहते। उन्होंने कहा कि सभी को इस कृत्य की घोर निंदा करनी चाहिए। फिलहाल मंदिर में फिर से पूजा-पाठ हो रही है। लोग यहां आए और उन्होंने माता के भजन भी गाए।

trinidad temple attack 3

वहीं, पेनल के लकरानी गणेश मंदिर में भी देर रात ही हमला किया गया था। मंदिर के पिछले दरवाजे को तोड़कर लोग घुसे थे। गणेशजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस मंदिर में अन्य मूर्तियों के कपड़े उतारकर फेंके गए थे। यहां से महंगे स्पीकर बॉक्स भी ले गए। सीसीटीवी में एक व्यक्ति देखा गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन के भी लिस्टर, स्मेथविक और बर्मिंघम में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। यहां इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू समुदाय के खिलाफ डर का माहौल पैदा किया है। अब कैरिबियाई देश में ईसाई कट्टरपंथी भी हिंदू समुदाय के खिलाफ अभियान चलाने लगे हैं।