newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

President Of Iran Ebrahim Raisi Not Found Yet: हेलीकॉप्टर हादसे के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अब तक पता नहीं, जगह-जगह लोग कर रहे प्रार्थना; पीएम मोदी ने जताई चिंता

President Of Iran Ebrahim Raisi Not Found Yet: ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम ने बताया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के अलावा 2 और हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी। बाकी 2 हेलीकॉप्टर दो मंत्रियों और अफसरों को लेकर गंतव्य पर सुरक्षित उतर चुके थे। इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान भी थे।

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अब तक पता नहीं चल सका है। इब्राहिम रईसी रविवार को हेलीकॉप्टर से अजरबैजान जा रहे थे। अचानक पूर्वी अजरबैजान में खराब मौसम में हेलीकॉप्टर फंस गया। जिसकी वजह से उसकी हार्ड लैंडिंग हुई। यानी ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। इसके बाद से राष्ट्रपति और उनके साथ गए लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इब्राहिम रईसी के लिए ईरान में लोग जगह-जगह प्रार्थना कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग और उनका पता न चलने पर चिंता जताई है।

ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम ने बताया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के अलावा 2 और हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी। बाकी 2 हेलीकॉप्टर दो मंत्रियों और अफसरों को लेकर गंतव्य पर सुरक्षित उतर चुके थे। इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान भी थे। इब्राहिम रईसी और उनके साथ हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया है। जिस जगह हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई, वो पहाड़ी इलाका है और इस वजह से दिक्कत हो रही है। इसके अलावा वहां मौसम भी खराब होने की खबर आई थी।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बारे में एक अफसर ने मीडिया को बताया कि उनका हेलीकॉप्टर भयानक कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद बचाव और राहत दल को जगह का पता लगाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ईरान के अफसरों ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोग सुरक्षित होंगे। इन अफसरों ने बताया कि हादसे की जगह से जानकारी न मिलने के कारण चिंताजनक हालात बने हुए हैं। सऊदी अरब, खाड़ी के कई देशों और रूस ने बचाव और राहत के लिए ईरान को मदद की पेशकश की है। दरअसल, खराब मौसम में हेलीकॉप्टर की उड़ान होनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि ये विमान ऐसे मौसम में उड़ान भरने के लिए नहीं बना। इसके बाद भी किस वजह से हेलीकॉप्टर की उड़ान हुई, ये जांच का विषय है।