
नई दिल्ली। कनाडा की धरती पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थकों को बढ़ावा दे रहे वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अब इजरायल ने भी निशाना साधा है। इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने आरोप लगाया है कि कनाडा यहूदी विरोधियों का गढ़ बन गया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगातार भारत पर अनर्गल आरोप लगा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के बारे में इजरायल सरकार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से कनाडा में यहूदियों पर हमले हो रहे हैं। यही नहीं कनाडा में यहूदियों के धर्म स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
इजरायल के प्रवासी मामलों से संबंधी मंत्रालय की ओर से बीते सोमवार को यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, यह दावा न्यूज 18 ने अपनी खबर में किया है। इसमें कहा गया है कि पिछले एक साल में कनाडा में यहूदियों पर होने वाले हमले अप्रत्याशित रूप से बढ़ गए हैं। यहूदी धर्म स्थलों के साथ साथ सामुदायिक केंद्रों और यहां तक कि बच्चों के डे-स्कूल को भी कनाडा में यहूदी विरोधी लगातार निशाना बना रहे हैं। इजरायल सरकार की इस रिपोर्ट से यह जाहिर है कि कनाडा में सिर्फ भारत विरोधी ही नहीं, यहूदी विरोधी शक्तियां भी फल-फूल रही हैं।
आपको बता दें कि खालिस्तानी अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस का महाधिवक्ता और भारत में नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कल ही अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया है कि उसके कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ सीधे संबंध हैं। पिछले लगभग तीन सालों से कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ उसका संपर्क है। हालांकि इसके बाद ट्रूडो ने यह माना है कि आतंकी निज्जर हत्याकांड को लेकर उन्होंने भारत को कोई भी सबूत नहीं दिया है, सिर्फ खुफिया जानकारी के आधार पर भारत पर आरोप लगाया है। भारत शुरू से ही सबूत मांग रहा है जबकि कनाडा अभी तक यह दावा करता रहा है कि उसने भारत को सबूत मुहैया कराए हैं।