नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) इस वक्त ग्रीस में पहुंच गए हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए ग्रीस पहुंचे हैं। पीएम मोदी के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वो प्लेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी की ये यात्रा काफी खास मानी जा रही है क्योंकि ऐसा 40 साल बाद हो रहा है जब कोई भारतीय पीएम ग्रीस (Greece Visit) की यात्रा पर हैं। इससे पहले सन् 1983 में भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस की यात्रा (Pm Modi Greece Visit) की थी।
कुछ ऐसे हैं पीएम मोदी के ग्रीस में कार्यक्रम
ग्रीस की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां (ग्रीस) कई कार्यक्रम है। शुक्रवार सुबह ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी यहां 1 दिन के लिए रूकेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दौरे के दौरान पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे और साथ ही कैसे दोनों देशों के संबंध मजबूत हों इसपर चर्चा करेंगे।
PM Modi arrives in Greece on first prime ministerial visit in 40 years
Read @ANI Story | https://t.co/zfFfkZmYv9#PMModi #PmModiinGreece #Greece pic.twitter.com/v3qJbHsmoJ
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2023
प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के अलावा पीएम मोदी ग्रीस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। ग्रीस यात्रा में पीएम मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें वो उनसे बातचीत करेंगे। यहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोग साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी यहां ग्रीक प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित एक बिजनेस लंच में भी शामिल होंगे और एथेंस में टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।
#WATCH एथेंस में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/jrGGRLjptp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
आपको बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi)की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (PM Modi Meets Xi Jinping) से मुलाकात काफी चर्चा में है। पीएम मोदी और शी जिनपिंग (Xi Jinping) की बातचीत का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों चलते-चलते एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं। दोनों देशों के प्रमुखों की इस मुलाकात (PM Modi Meets Xi Jinping)को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी दी और कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का मुद्दा उठाया और कहा कि तब भारत और चीन के संबंध सामान्य नहीं होंगे जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाई रखी जाएगी और एलएसी (LAC) का सम्मान किया जाएगा।
#WATCH एथेंस में होटल के बाहर एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/srjVIrxiRa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023