मॉन्ट्रियल। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो एक तरफ मान रहे हैं कि बिना कोई सबूत दिए उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, अब ट्रूडो की सरकार में विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत के खिलाफ जहर उगलने के अंदाज में धमकी दी है। मेलानी जोली ने कनाडा में काम कर रहे भारतीय राजनयिकों के बारे में धमकी भरा बयान दिया है। मेलानी जोली के बयान से भारत और कनाडा के बीच टकराव और बढ़ने के आसार हैं। इससे पहले भारत ने कनाडा स्थित अपने उच्चायुक्त और 5 अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला करने के साथ ही कनाडा के दिल्ली स्थित 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।
कनाडा के जस्टिन ट्रूडो सरकार में विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश में मौजूद बाकी भारतीय राजनयिक भी नोटिस पर हैं। जोली ने कहा कि ट्रूडो सरकार वियना संधि का उल्लंघन करने या कनाडा के लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी। मेलानी जोली ने भारतीय राजनयिकों को चेतावनी के लहजे में कहा कि वे कनाडा के लोगों के जीवन को खतरे में न डालें। मेलानी जोली ने मॉन्ट्रियल में कहा कि कनाडा की जमीन पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता। उन्होंने रूस से भारत की तुलना की। मेलानी जोली ने कहा कि रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है।
मेलानी जोली से पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसकी एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। ट्रूडो के बयान के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते बहुत बिगड़े। बीते दिनों ही जस्टिन ट्रूडो ने अपने यहां विदेशी हस्तक्षेप आयोग में ये बयान दिया कि निज्जर की हत्या के मामले में उन्होंने भारत को सबूत नहीं दिए, बल्कि खुफिया जानकारी साझा की थी। भारत ने इस पर कहा कि कनाडा से रिश्ते बिगड़ने के मामले में जस्टिन ट्रूडो एकमात्र जिम्मेदार हैं। भारत के इसी बयान के बाद अब कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने आग उगलते हुए भारतीय राजनयिकों के बारे में गैरजरूरी और आपत्तिजनक बयान दिया है।