newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump’s Proposal To Canada : जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कनाडा को यूएस का ’51वां स्टेट’ बनाने का प्रस्ताव

Donald Trump’s Proposal To Canada : ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, कनाडा में रहने वाले बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका देश अमेरिका के ’51वें स्टेट’ के तौर पर जाना जाए। अगर कनाडा, अमेरिका में शामिल होता है, तो उसे कोई टैरिफ नहीं देना होगा। कनाडा के नागरिकों को अतिरिक्त टैक्स से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही अमेरिका के साथ जुड़ने पर रूस और चीन के खतरों से कनाडा के लोग सुरक्षित रहेंगे।

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को यूएस का ’51वां स्टेट’ बनाने का अपना प्रस्ताव एक बार फिर दोहराया। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने इस संबंध में पोस्ट भी किया। ट्रंप ने ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए जरूरत को सब्सिडी की जरूरत है  लेकिन अमेरिका अब भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को वहन नहीं कर सकता। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता है इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया।

ट्रंप ने कनाडा को यूएस का ’51वां स्टेट’ बनाने के प्रस्ताव पर बात करते हुए कहा कि वहां रहने वाले बहुत से लोग चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका के ’51वें स्टेट’ के तौर पर जाना जाए। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडा, अमेरिका में शामिल होता है, तो उसे कोई टैरिफ नहीं देना होगा। कनाडा के नागरिकों को अतिरिक्त टैक्स से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही अमेरिका के साथ जुड़ने पर रूस और चीन के खतरों से कनाडा के लोग सुरक्षित रहेंगे। हालांकि ट्रंप के इस प्रस्ताव पर अभी तक कनाडा की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ट्रंप ने यह भी कहा है कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ लगती हुई उसकी दक्षिणी सीमा से अवैध ड्रग्स और अवैध प्रवासियों की आवाजाही नहीं रोकता है, तो अमेरिका के द्वारा कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। खालिस्तान समर्थन ट्रूडो के अब भारत से भी संबंध खराब हैं। अपनी खराब नीतियों के चलते अपने ही देश में अपनों के ही निशाने पर आए ट्रूडो को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया। हालांकि जब तक नए प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग जाती तब तक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालते रहेंगे।