newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Millben Touches Feet Of Modi: अब अमेरिका में गायिका मेरी मिलबेन ने छुए पीएम मोदी के पैर, राष्ट्रगान के बाद ऐसे दिया सम्मान, देखिए Video

मेरी मिलबेन अमेरिका की नामचीन गायिका और एक्टर हैं। वो मीडिया से भी जुड़ी रही हैं। मिलबेन ने अब तक लगातार तीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रदर्शन किया है। मिलबेन ने इसके अलावा जॉर्डन की क्वीन नूर और प्रिंसेस बसमह बिंद सऊद अल-सऊद के लिए भी परफॉर्मेंस दिया है।

वॉशिंगटन। पहले पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए थे और अब अमेरिका में फिर मोदी के पैर छुए गए हैं। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उनके कार्यक्रम से पहले भारत का राष्ट्रगान हुआ। नामचीन गायिका और एक्टर मेरी ज्यूरी मिलबेन ने मोदी के मंच पर पहुंचने के साथ भारत का राष्ट्रगान जन-गण मन गाना शुरू किया। मिलबेन के साथ खुद पीएम मोदी और रोनाल्ड रीगन सेंटर में मौजूद प्रवासी भारतीयों की भीड़ ने भी जन-गण-मन गाना शुरू किया। राष्ट्रगान खत्म होने के बाद मेरी मिलबेन ने पहले उपस्थित जनता को झुककर नमन किया।

mary millben and modi
रोनाल्ड रीगन सेंटर में राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी के साथ मेरी ज्यूरी मिलबेन।

लोग सोच रहे थे कि अब मिलबेन चली जाएंगी और मोदी का संबोधन शुरू होगा। लेकिन ये क्या! अचानक मेरी ज्यूरी मिलबेन अपनी दायीं तरफ घूमीं और नमस्ते करते हुए सीधे पीएम मोदी के सामने पहुंच गईं। मोदी के सामने पहुंचते ही मेरी मिलबेन ने वो किया, जो आज तक आपने किसी पाश्चात्य देश के व्यक्ति को करते नहीं देखा होगा। मेरी मिलबेन तुरंत झुकीं और मोदी के पैर छुए। मोदी ने मिलबेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन मेरी उनके पैर छूकर ही मानीं। इससे पीएम मोदी बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने मेरी ज्यूरी मिलबेन से हाथ मिलाया और उनको भी नमस्कार किया। देखिए ये वीडियो और समझिए कि पीएम मोदी की दुनिया में कितनी बड़ी छवि है।

अब आपको बताते हैं कि मेरी ज्यूरी मिलबेन कौन हैं। मेरी मिलबेन अमेरिका की नामचीन गायिका और एक्टर हैं। वो मीडिया से भी जुड़ी रही हैं। मिलबेन ने अब तक लगातार तीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रदर्शन किया है। मिलबेन ने इसके अलावा जॉर्डन की क्वीन नूर और प्रिंसेस बसमह बिंद सऊद अल-सऊद के लिए भी परफॉर्मेंस दिया है। वो पहले भी भारत का राष्ट्रगान गाकर चर्चा में आ चुकी हैं। मेरी जब भारत का राष्ट्रगान गाती हैं, तो लगता ही नहीं कि कोई विदेशी इसे गा रहा है।