सर्रे। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकियों की वजह से तनाव जारी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप लगाया था। ट्रूडो ने आरोप तो लगाया, लेकिन भारत के खिलाफ कोई सबूत दे नहीं सके थे। इसके बाद भारत ने कनाडा के मामले में सख्त रुख अपना लिया। कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा देना भी अनिश्चितकाल तक भारत ने बंद कर दिया। साथ ही भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा की सरकार की तरफ से कार्रवाई न होने के कारण वहां खालिस्तानी आतंकी और भारत विरोधी तत्वों को अपनी गतिविधियां चलाने का मौका मिल रहा है। भारत के इसी रुख का नतीजा अब कनाडा में दिख रहा है।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में अधिकारियों ने एक गुरुद्वारा के बाहर लगे भारत विरोधी खालिस्तानी होर्डिंग को हटवा दिया है। इस होर्डिंग में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया था। होर्डिंग में निज्जर की हत्या के लिए कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और कुछ अन्य राजनयिकों को जिम्मेदार बताया गया था। जिस गुरुद्वारे के बाहर से होर्डिंग हटवाई गई है, वहां खालिस्तानी आतंकी बड़ी संख्या में जाते हैं। हरदीप सिंह निज्जर भी इसी गुरुद्वारा में जाता था और वहां कट्टरपंथियों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता था। देखिए सर्रे शहर के गुरुद्वारा के बाहर किस तरह खालिस्तानी आतंकियों के भड़काऊ होर्डिंग को अब हटवाया गया है।
Amidst India-Canada flare up, authorities have asked radical strong hold Gurdwara to immediately remove all controversial banners, calling for assassination of 3 Indian diplomats and glorifing Khalistani terrorists pic.twitter.com/TJ0jBinPHe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 23, 2023
इस बीच, अब तक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आरोप लगाने के इतने वक्त बाद भी हरदीप निज्जर हत्याकांड में भारत के खिलाफ सबूत सार्वजनिक नहीं कर पाए हैं। हरदीप निज्जर की इस साल 18 जून को सर्रे शहर के गुरुद्वारा के बाहर कार में बैठते वक्त अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्यारों को कनाडा की पुलिस पकड़ तक नहीं सकी। निज्जर की हत्या के करीब 3 महीने बाद अब जस्टिन ट्रूडो ने अचानक हरदीप निज्जर हत्याकांड में भारत के एजेंटों का हाथ बता दिया। जिसके बाद भारत और कनाडा में तनाव बहुत बढ़ गया है।