नई दिल्ली। इजरायली सेना ने ‘गाजा का लादेन’ कहे जाने वाले हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराने का दावा किया है। सिनवार वही व्यक्ति था जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में इजरायल के 1,200 से अधिक नागरिक मारे गए थे। सिनवार की मौत हमास के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
हमास के लिए बड़ा झटका
सिनवार हमास का प्रमुख चेहरा था और उसके मारे जाने से संगठन को बड़ा धक्का लगा है। इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद याह्या सिनवार हमास का नया चीफ बना था। इजरायल लंबे समय से गाजा में हमास के नेतृत्व को नेस्तनाबूद करने की कोशिश में था, और सिनवार उसका प्रमुख निशाना था। इजरायली विदेश मंत्री इसरायल काट्ज ने कहा, “याह्या सिनवार, जिसने 7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचार की योजना बनाई थी, उसे आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) ने मार गिराया है।”
जैसा वादा किया था वैसा कर दिया
हमने हमास से हिसाब बराबर कर लिया है!
: याह्या सिनवार की मौत पर नेतन्याहू
इजरायली सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हमास के नेता याह्या सिनवार को 17 अक्टूबर को एक हवाई हमले में मार गिराया।
इस बात की पुष्टि खुद PM बेंजामिन नेतन्याहू ने की है।… pic.twitter.com/mjbIiIOvb1
— Panchjanya (@epanchjanya) October 18, 2024
हमास का अगला नेतृत्व कौन करेगा?
सिनवार की मौत के बाद अब सवाल यह उठता है कि हमास का अगला नेतृत्व कौन करेगा। हालांकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन हमास के प्रमुख नेताओं में से कुछ इस प्रकार हैं:
खालिद मशाल: 68 वर्षीय खालिद मशाल हमास के शीर्ष नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 1987 में मुस्लिम ब्रदरहुड की मदद से हमास की स्थापना की थी। वह लंबे समय से निर्वासन में रह रहे हैं और कतर तथा मिस्र में अपना समय बिताते हैं। मशाल को “इजरायल को परेशान करने वाला” कहा जाता है।
खलील अल-हय्या: खलील अल-हय्या सिनवार का डिप्टी था और अब वह कतर में निर्वासन जीवन जी रहा है। 2007 में इजरायल के एक हमले में उसका परिवार मारा गया था, लेकिन वह बच निकला था।
मूसा अबू मरज़ौक: हमास के संस्थापकों में से एक मूसा अबू मरज़ौक फिलिस्तीनी मुस्लिम ब्रदरहुड की शाखा स्थापित करने में मददगार रहे हैं। उनका राजनीतिक करियर संयुक्त अरब अमीरात से शुरू हुआ था, और वह कई इस्लामी संस्थाओं की स्थापना में शामिल रहे हैं।
मोहम्मद डेफ: हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड का प्रमुख मोहम्मद डेफ, जिसे 7 अक्टूबर के हमलों का योजनाकार बताया जाता है, कई इजरायली हमलों से बच चुका है। वह इजरायल के मोस्ट-वांटेड आतंकवादियों में से एक है और अब तक उस पर कई बार जानलेवा हमले किए जा चुके हैं।
इजरायली पीएम का बयान
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि याह्या सिनवार की मौत से 7 अक्टूबर के हमले का हिसाब बराबर हो गया है, लेकिन जंग अभी खत्म नहीं हुई है।