newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayman Al Zawahiri: अल-कायदा ने जारी किया जवाहिरी का ऑडियो, अमेरिका ने किया था आतंकी नेता को मार डालने का दावा

आतंकी संगठन अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी के अमेरिकी मिसाइल हमले में मौत की खबर आई थी। अमेरिका ने दावा किया था कि ड्रोन से हमला कर उसने जवाहिरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मार गिराया है। अब उसी जवाहिरी का एक ऑडियो अल-कायदा ने जारी किया है।

वॉशिंगटन। आतंकी संगठन अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी के अमेरिकी मिसाइल हमले में मौत की खबर आई थी। अमेरिका ने दावा किया था कि ड्रोन से हमला कर उसने जवाहिरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मार गिराया है। अब उसी जवाहिरी का एक ऑडियो अल-कायदा ने जारी किया है। इसमें जवाहिरी की आवाज है। शुक्रवार को जारी किए गए इस ऑडियो में जवाहिरी के बारे में दावा किया गया है कि वो जिंदा है। अल-कायदा ने हालांकि ये नहीं बताया है कि जवाहिरी का ये ऑडियो कब रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर यही लगता है कि अल-कायदा अमेरिका को बताना चाहता है कि जवाहिरी अभी मरा नहीं है।

अमेरिका ने इससे पहले इसी साल 31 जुलाई को जवाहिरी को मार गिराने का दावा किया था। अमेरिका पर 9/11 के हमले के बाद अल-कायदा के सरगना ओसमा बिन लादेन को अमेरिका ने तलाशा था। उसे पाकिस्तान के एबटाबाद में एक घर में घुसकर मारा गया था। उसके बाद अमेरिका ने जवाहिरी को मारने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। अमेरिका के ड्रोन हमले के बाद ये चर्चा हो रही थी कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तान की शह और सुरक्षा में ही अयमान अल-जवाहिरी काबुल में रह रहा था। अमेरिका ने दावा किया था कि उसने घर की बालकनी में आने के बाद जवाहिरी को ड्रोन से मिसाइल हमला कर दुनिया से उसका नामोनिशां मिटा दिया है।

zawahiri and us drone

इस ड्रोन हमले के बाद जवाहिरी की लाश बरामद नहीं हुई थी। तालिबान ने भी कहा था कि जिस घर में जवाहिरी के होने की बात कही गई, वहां कोई नहीं था। अल-कायदा ने दावा किया था कि जवाहिरी मारा ही नहीं गया। अल-कायदा ने कहा था कि अमेरिका से हर हाल में बदला जरूर लिया जाएगा। अब उसने जवाहिरी का ऑडियो जारी कर अमेरिका को एक तरह से चुनौती दी है। जवाहिरी के ऑडियो टेप के जारी होने के बाद अभी तक अमेरिका की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस ऑडियो की पड़ताल की जा रही है। जिन अल-कायदा आतंकियों को जवाहिरी श्रद्धांजलि दे रहा है, उनकी मौत कब हुई थी, इस आधार पर पड़ताल जारी है कि जवाहिरी अभी जिंदा है या उसकी मौत का दावा सही है।