नई दिल्ली। मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में जल्द ही एक हिंदू मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। समय-समय पर BAPS हिंदू मंदिर के निर्माण कार्य का अपडेट सामने आता रहा है। इस बीच भारतीय राजदूत संजय सुधीर (Ambassador of India Sanjay Sudhir) के विशेष निमंत्रण पर 30 से अधिक देशों के राजदूत और विदेशी राजनयिक समुदाय के सदस्यों ने अबु धाबी में बन रहे BAPS हिंदू मंदिर परिसर का दौरा किया। जहां उन्होंने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने यूएई के नेतृत्व की दृष्टि और देश में एक मॉडल बहुसांस्कृतिक और शांतिपूर्ण कोशिशों को बेहतर प्रयासों का समन्वय बताया है। जिन 30 देशों के राजनयिक समूह ने बीएपीएस मंदिर का दौरा किया। वो वहां पहुंचकर काफी खुश दिखे और जमकर प्रशंसा भी की।
इतना ही नहीं इन राजनयिक ने मिलकर फोटो भी खिचवाई। इस दौरान सभी राजदूतों ने मंदिर के दीवारों पर अद्भुत कलाकारी को बारीक से देखा। इसके साथ मंदिर की कलाकारी को देखकर अचंभित भी दिखे।
यूएई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ”शांति और सद्भाव के प्रकाशपुंज बीएपीएस मंदिर का अबू धाबी में बनना। 30 से अधिक देशों के रेजिडेंट राजदूत और राजनयिक ने मंदिर स्थल को देखा और दुनियाभर की संस्कृतियों की नाजुक नक्काशी और रूपांकनों को देखकर चकित रह गये।”
खलीज टाइम्स अखबार की खबर के मुताबिक फिलीपीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, जापान, इंडोनेशिया, इजराइल, ब्राजील, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, कनाडा और नाइजीरिया के राजनयिक और मिशन प्रतिनिधि भी मंदिर देखने के लिये आने वालों में शामिल थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला साल 2018 में रखी थी। मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी खुद लेते है। मंदिर निर्माण परियोजना को भारत और यूएई के बीच धनिष्ठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक बंधनों का प्रतीक पीएम ने बताया है।
खास बात ये है मुस्लिम कंट्री अबू धाबी में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण 55 हजार स्क्वायर मीटर जमीन पर हो रहा है। इसके अलावा खास बात ये भी है कि सिर्फ अबूधाबी ही नहीं बल्कि मध्य पूर्व देशों में यह पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है।