newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्कैनिंग करने पर विचार कर रहा अमेरिका, उठाये ये कदम

अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे जोरदार प्रहार किया है। जिसके चलते वहां कई कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे में देश में हवाई यात्रियों की कोरोनोवायरस स्कैनिंग पर विचार कर रहा है।

वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे जोरदार प्रहार किया है। जिसके चलते वहां कई कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे में देश में हवाई यात्रियों की कोरोनोवायरस स्कैनिंग पर विचार कर रहा है, देश में इसके प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में यहां 2200 से अधिक मौतें हुई हैं, जिसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 58 हजार के पार जा चुका है।

America

इस वायरस की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा यहां 60 हजार छूने को है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 2207 मौतें हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में आए मौत के आंकड़े में गिरावट के बाद एक बार फिर इन नंबरों ने उछाल ली है।

America corona case

आपको बता दें कि अमेरिका में अबतक 58 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है। बता दें कि पिछले रविवार और सोमवार को अमेरिका में मौत का आंकड़ा गिरकर 1000 और 1200 के आसपास आ गया था, तब उम्मीद जगी थी कि अमेरिका में मौतों की रफ्तार थमती दिख रही है। लेकिन अब एक बार फिर इसने बड़ा उछाल लिया है।