newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India on America: अल्पसंख्यकों को लेकर भारत को अमेरिका ने दिया ज्ञान, तो विदेश मंत्रालय ने ऐसे दिखाया आईना

India on America: इस रिपोर्ट में हिंदुस्तान पर एक गंभीर आरोप भी लग रहा है कि हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों पर गौ रक्षा के नाम पर कई हमले हुए। इस रिपोर्ट के बाद कई लोगों का केंद्र सरकार पर हमला करने का बहाना मिल गया, लेकिन हिंदुस्तान सरकार ने भी अमेरिका द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट का कड़ा जवाब दिया।

नई दिल्ली। दुनिया को अपनी ताकत से डराने वाला और बार-बार मानवाधिकारों का ज्ञान देने वाले अमेरिका को एक बार भारत ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता पर एक रिपोर्ट जारी की थी और इस रिपोर्ट में हिंदुस्तान की धार्मिक आजादी पर भी सवाल खड़े हुए थे। इस रिपोर्ट में भारत के लिए कहा गया था कि हिंदुस्तान में साल 2021 में अल्पसंख्यकों पर बड़ी मात्रा में हमले हुए हैं। इसके अलावा इस रिपोर्ट में हिंदुस्तान पर एक गंभीर आरोप भी लग रहा है कि हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों पर गौ रक्षा के नाम पर कई हमले हुए। इस रिपोर्ट के बाद कई लोगों का केंद्र सरकार पर हमला करने का बहाना मिल गया, लेकिन हिंदुस्तान सरकार ने भी अमेरिका द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट का कड़ा जवाब दिया।

भारत सभी धर्मों का ध्यान रखने वाला देश- अरिंदम बागची

अमेरिका ने भारत के लिए इस रिपोर्ट के जरिए धार्मिक भेदभाव और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की बात कहीं। अब भारत ने भी अमेरिका के इस रिपोर्ट का करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे अमेरिका की वोट बैंक वाली राजनीति करार दे दिया है। इसके पहले अरिंदम बागची ने अमेरिका की इस रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि हमने अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी की गई एक रिपोर्ट देखी है। यह दुखद है कि उन्होंने हिंदुस्तान जैसे देश पर इस प्रकार के आरोप लगाए हैं और जिसकी अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी वोट बैंक की राजनीति आड़े आ रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची अमेरिका द्वारा जारी किए गए धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी रिपोर्ट पर बात करने के बाद उन्होंने अमेरिका के गन कल्चर की बात भी कही है। बागची ने कहा- हम हिंदुस्तान में सभी धर्मों को लोगों की स्वतंत्रता का ध्यान रखते हैं। अमेरिका से जब भी हमारी बात होती है, हम वहां पर हो रहे गन कल्चर और श्वेत अश्वेत के नाम पर हो रहे भेदभाव पर बात करते हैं।