newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America’s Special Appeal To PM Narendra Modi : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका ने की विशेष अपील

America’s Special Appeal To PM Narendra Modi : अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह बात सभी को पता है कि भारत और रूस के बीच बहुत ही पुराने और दोस्ताना संबंध हैं। इसलिए हम भारत से यह आग्रह करते हैं कि वो अपने इन संबंधों का इस्तेमाल करते हुए पुतिन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कहे।

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में रूस का दौरा करके लौटे हैं। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक पर दुनिया भर के देशों की निगाहें थीं। अब अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत से खास अपील की है। अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संबंधों का हवाला देते हुए मोदी से आग्रह किया है कि वो युद्ध को समाप्त करवाने में भूमिका निभाएं।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह बात सभी को पता है कि भारत और रूस के बीच बहुत ही पुराने और दोस्ताना संबंध हैं। इसलिए हम भारत से यह अपील करते हैं कि वो अपने इन संबंधों का इस्तेमाल करते हुए पुतिन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष आतंकवाद और यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाया था। मोदी ने कहा था कि एक दोस्त के तौर पर मैंने हमेशा कहा है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं है। बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ता सफल नहीं होती हैं। हमें बातचीत के जरिये ही शांति का रास्ता अपनाना होगा।

भारतीय पीएम ने कहा था कि आतंकवाद कितना भयानक होता है हम पिछले 40 वर्षों से उसका सामना कर रहे हैं। इसलिए, जब मास्को में आतंकवादी घटनाएं हुईं, जब दागिस्तान में आतंकवादी घटनाएं हुईं, उसका दर्द कितना गहरा होगा इसकी मैं कल्पना कर सकता हूं। मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता हूं। मोदी बोले, युद्ध हो या आतंकवादी हमले हों, उसमें मासूम बच्चों को मरते हुए देखकर दिल छलनी हो जाता है।