
नई दिल्ली। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर जाने की खबरों के बीच अब सेना ने कमान संभाल ली है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है। उधर उग्र प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को भी निशाना बनाते हुए उसे तोड़ा दिया गया है। इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना का हेलीकाप्टर त्रिपुरा में लैंड हुआ है और यहां से उनको सीमा सुरक्षा बाल की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। दूसरी तरफ पड़ोसी देश में मचे घटनाक्रम के मद्देनजर बीएसएफ ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है।
Statue of Founder of #Bangladesh Sheikh Mujibur Rahman being brought down.
Bad development for India. pic.twitter.com/9fkQ3Yurv6— Brigadier Hardeep Singh Sohi,Shaurya Chakra (R) (@Hardisohi) August 5, 2024
सेना प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलने वाला इसलिए देश के लोग हमारा सहयोग करे। लोग कानून को अपने हाथ में ना लें, सेना पर जो भी अन्याय हुआ है, उस पर हम विचार करेंगे। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने ताजा हालात को देखते हुए बैठक बुलाई, जिसमें जातीय पार्टी के वरिष्ठ सह-अध्यक्ष अनीसुल इस्लाम महमूद और पार्टी के महासचिव मुजीबुल हक चुन्नू को बुलावा भेजा गया था। यह बैठक सेना मुख्यालय में हो रही है।
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान के साथ इस बैठक में ढाका यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरुल को भी न्यौता दिया गया था। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि 48 घंटे के अंदर नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें इससे पहले बांग्लादेश में बीते कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन ने और उग्र रूप धारण कर लिया था जब शेख हसीना का विरोध करने वालों ने हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया था। मीडिया की खबरों के मुताबिक इस्कॉन और काली माता के मंदिरों को भी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया और हिंदुओं के घरों पर भी पथराव किया था।