newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या ने भारत को बताया बड़ा भाई, कहा- हम पीएम मोदी के…

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने देश के मौजूदा हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है। श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों का जयसूर्या ने समर्थन किया है। देश की स्थिति को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए जयसूर्या ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं वो काफी परेशान करने वाले हैं।

नई दिल्ली। श्रीलंका में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं। बेतहाशा बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, गैसे और खाने के सामान की कमी के चलते लाखों लोग कई दिनों से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के ख़िलाफ़ देश के लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। लोग उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन इस कदर बढ़ चुका है कि इसकी लपटें राष्ट्रपति के आवास के बाहर तक पहुंच गई है। प्रदर्शनों को हिंसक होते देख श्रीलंका में आपातकाल और कर्फ़्यू लगाया है लेकिन इसके बावजूद भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट और सरकार के ख़िलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अब श्रीलंकाई क्रिकेटर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही भारत को बड़ा भाई बताया है।

Sri Lanka economic crisis JAYSURYA..

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने देश के मौजूदा हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है। श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों का जयसूर्या ने समर्थन किया है। देश की स्थिति को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए जयसूर्या ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं वो काफी परेशान करने वाले हैं।

भारत को बताया बड़ा भाई

भारत को बड़ा भाई बताते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत ने हमेशा से ही पड़ोसी और बड़े भाई के रूप में हमारी मदद की है। हम भारत सरकार और पीएम मोदी से इसके लिए आभार जताते हैं। इस वक्त देश में जो मौजूदा हालात हैं उनमें जीवित रहना आसान नहीं है। हम भारत और अन्य देशों की मदद से इस स्थिती से बाहर निकलने की उम्मीद जताते हैं।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए जयसूर्या ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इस स्थिति से गुज़र रहे हैं। वे इस तरह जीवित नहीं रह सकते और विरोध करना शुरू कर दिया है। गैस की किल्लत है और घंटों बिजली की आपूर्ति नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने अब श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है। वे सरकार को दिखा रहे हैं कि वे पीड़ित हैं। इसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की है। स्थिति को ठीक नहीं किया गया तो ये आपदा में बदल जाएगी।’

Sri Lanka economic crisis JAYSURYA...

असली लोग कर रहे विरोध

पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील की है साथ ही कहा है कि सरकार के खिलाफ विरोध करने वाले असली लोग हैं, वो सरकार को ये बता रहे हैं कि वो पीड़ित हैं।