newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Australia: ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले भारत विरोधी तत्वों की अब खैर नहीं, अल्बनिस ने दिया पीएम मोदी को भरोसा

मोदी ने अल्बनिस की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते अब टी-20 की तरह हो गए हैं। मोदी ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भारत आकर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने का न्योता दिया है। उस समय दिवाली का त्योहार भी मनाया जाएगा।

सिडनी। पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं। आज सुबह सिडनी के एडमिरल्टी हाउस में उनका राजकीय सम्मान किया गया। इसके बाद पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और भारत विरोधी तत्वों के लगातार बढ़ते उपद्रव का मुद्दा उठाया। एंथनी अल्बनिस से बातचीत के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मंदिरों पर हमले और भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियां रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था। अब भी कहा है। मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है।

मोदी ने अल्बनिस की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते अब टी-20 की तरह हो गए हैं। मोदी ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भारत आकर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने का न्योता दिया है। मोदी ने कहा कि इस साल जिस वक्त वर्ल्ड कप हो रहा होगा, तब दिवाली का त्योहार भी मनाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस और अल्बनिस उस त्योहार में भी शामिल हो सकेंगे। मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि वे अपनी रणनीतिक साझेदारी को और आगे ले जाएंगे। साथ ही खनन और दुर्लभ खनिजों के संबंध में सहयोग पर भी चर्चा हुई।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस ने इस मौके पर कहा कि जल्दी ही उनकी सरकार बेंगलुरु में अपना कॉन्सुलेट खोलेगी। इससे ऑस्ट्रेलियाई कारोबारियों को भारत के लगातार बढ़ते डिजिटल और शोध वाले इकोसिस्टम से जुड़ने में मदद मिलेगी। अल्बनिस ने कहा कि मोदी से उनकी बैठक में दोनों ने जल्द से जल्द भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग संधि करने पर चर्चा की। ये संधि इस साल के अंत तक होगी।