नई दिल्ली। कनाडा के बाद अमेरिका में भी कुछ सांसद और लोग ऐसे है जो अब भारत विरोधी बात खुलकर कर रहे है। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनातनी जारी है। खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के बाद अब अमेरिका में भारत विरोधी गैंग एक्टिव हो गया है। दरअसल अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर का खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विवाद में कूद पड़ी है। जिसके बाद एक बार फिर से इल्हान उमर के भारत विरोधी एजेंडा सब के बेनकाब हो गया है।
इल्हान उमर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ये आरोप बेहद गंभीर है कि कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार ने कराई है। अमेरिका को कनाडाई जांच का पूरा सहयोग करना चाहिए। हम इस बारे में जानकारी देने का अनुरोध कर रहे हैं कि क्या अमेरिका में भी इसी तरह के ऑपरेशन चल रहे हैं। इल्हान के इस ट्वीट के बाद अब लगता है कि उन्हें अमेरिका में बैठे सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की चिंता सतने लगी है। इल्हान उमर जिस खालिस्तानी समर्थक निज्जर के लिए आवाज उठा रही है। उसका नाम अमेरिका ने ही नो फ्लाई लिस्ट में डाल रखा है।
The allegations that Canadian citizen Hardeep Singh Niijar was assassinated by the Indian government are deeply concerning. The US must fully support the Canadian investigation.
We are also requesting a briefing on whether there are similar operations in the United States.
— Rep. Ilhan Omar (@Ilhan) September 26, 2023
प्रियंका चतुर्वेदी का अमेरिकी सांसद इल्हान को दिया करारा जबाव-
वहीं भारत के खिलाफ जहरीली बोल बोलने वाली इल्हान उमर को शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने इल्हान को जबाव देते हुए लिखा,” मैं एक भारतीय सांसद के रूप में भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि इस बात की जांच शुरू की जाए.. कैसे एक संयुक्त राज्य अमेरिकी सांसद, पाकिस्तान के फंड से जम्मू-कश्मीर की शांति में हस्तक्षेप कर रही है।”
Sit down Madam Representative.
Such be the case, as an Indian Parliamentarian I urge @MEAIndia to start an enquiry into how an elected representative in USA is interfering in the peace of Jammu&Kashmir via Pakistan funded PoK visit. https://t.co/cYV08xt0sD— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 27, 2023
बता दें कि इल्हान उमर वहीं अमेरिकी सांसद है जिन्होंने पाक अधिकृत जम्मू और कश्मीर जाकर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाया था। खास बात ये रही थी कि पाकिस्तानी सरकार ने बाकयदा भारत विरोधी इल्हान उमर का PoK के दौरे का खर्चा खुद उठाया था। वो भी ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान की आवाम के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने भारत विरोधी इल्हान पर पैसे न्योछावर किए थे। इल्हान ने 18 से 22 अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था।
भारत-विरोधी इलहाम उमर का एजेंडा बेनकाब! कौन हैं इल्हान उमर?#IlhanOmar #Ranbhoomi #ATVideo | @gauravcsawant pic.twitter.com/5jLKOicC8Q
— AajTak (@aajtak) September 27, 2023
पाकिस्तान दौरे के दौरान इल्हान उमर ने इमरान खान से ही नहीं, बल्कि तत्कालीन पीएम शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की थी। इस दौरान शहबाज ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया था। वहीं जब भारत ने इल्हान के पाकिस्तान दौरे पर आपत्ति जताई थी। तो अमेरिकी सरकार ने खुद इल्हान उमर को बेनकाब करते हुए एक रिपोर्ट जारी कर दी। अमेरिका ने कहा था कि इल्हान का पाकिस्तानी दौरा सरकारी नहीं, बल्कि निजी था।